Nirbhaya Case: दोषी पवन की Curative Petition पर Supreme Court में Thursday को सुनवाई |वनइंडिया हिंदी

2020-03-18 377

Now a few hours remain in the date of death of Nirbhaya's convicts. Or like this, Nirbhaya's convicts have only a few moments to live. But before they can be hanged, new applications are filed in different places and demanding a ban on hanging. Now there is another twist in the Nirbhaya case. The Supreme Court has agreed to hear on Thursday the curative petition of Nirbhaya convict Pawan Gupta. Pawan's petition will be heard in the Supreme Court on Thursday at 10.25 am

निर्भया के दोषियों की मौत की तारीख में अब चंद घंटे बचे है. या यूं कहे निर्भया के दोषियों के पास जीने के कुछ ही क्षण बचे है.. लेकिन फांसी पर चढ़ने से पहले नई-नई अर्जियां अलग-अलग जगह दाखिल कर फांसी पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. अब निर्भया केस में एक और मोड़ आ गया है. सुप्रीम कोर्ट निर्भया के दोषी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन पर गुरुवार को सुनवाई करने को तैयार हो गया है. सुप्रीम कोर्ट में पवन की याचिका पर गुरुवार को सुबह 10.25 मिनट पर सुनवाई होगी

#NirbhayaCase #CurativePetition #oneindiahindi